समावेशी शिक्षा अंतर्गत हुआ दिव्यांगजनो का प्रशिक्षण
धमतरी समग्र शिक्षा के अंर्तगत भारत शासन की महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को बाधारहित वातावरण तैयार कर शिक्षा की मुख्यधारा में सम्मिलित करने, दृष्टिबाधित बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने एवं अध्ययन में आ रही समस्या को दूर करने हेतु समग्र शिक्षा एवं एम. जंक्शन कोलकाता के सहयोग से 5 से 7 फरवरी तक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा रायपुर में स्मार्टफोन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें 17 जिलों से शाला में अध्ययनरत कक्षा 8वीं के कुल 39 दृष्टिबाधित बच्चों को लाभान्वित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ समग्र शिक्षा के सहायक संचालक श्रीमती सीमा गौरहा, समावेशी समन्वयक श्रीमती श्यामा तिवारी, साइटसेवर्स से राज्य तकनीकी सलाहकार करन सिंह सिसोदिया, एम.जंक्शन की वरिष्ठ प्रबंधक पिया नंदी एवं बुकशेयर के डॉ होमियार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एवं बच्चों द्वारा राज्यगीत से प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण में एम.जंक्शन की टीम द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्टफोन को शुरू व बंद करना, अनलॉक व उपयोग करना, स्मार्टफोन का सामान्य परिचय के साथ डबलटेप, नोटिफिकेशन, नेवीगेशन, ईजीरीडर के माध्यम से विषयगत ऑडियों में उपलब्ध किताबों को बुकशेयर के माध्यम से पढ़ना इत्यादि का प्रायोगिक कार्य करवाया गया। इन सभी प्रायोगिक कार्यों संबंधी तकनीकों को भी सभी बी.आर.पी.(समावेशी शिक्षा) के साथ साझा किया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक संजीव कुमार झा द्वारा प्रशिक्षण का जायजा लिया गया तथा बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप आशीर्वचन व्यक्त करते हुए भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। प्रबंध संचालक के समक्ष बच्चों द्वारा अपना विशेष कौशल प्रदर्शित किया गया तथा सभी पदाधिकारियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अंत में समग्र शिक्षा की टीम द्वारा एम.जंक्शन कोलकाता से पिया नन्दी, डॉ होमियार एवं उनकी टीम को भेंट स्वरूप शॉल देकर सम्मानित कर धन्यवाद अर्पित किया गया।