शिव महापुराण कथा श्रवण करने सोरम पहुंची जिपं सभापति कविता योगेश बाबर
धमतरी। ग्राम सोरम में सात दिवसीय संगीत मय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से पंडित सुरेन्द्र वैष्णव महाराज के मुख़ारविन्द द्वारा किया जा रहा है कार्यक्रम के षष्ठम् दिवस जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर कथा श्रवण करने कथा स्थल पर पहुँची पंडितजी द्वारा श्रोताओं को कथा के माध्यम से धर्म के बारे में बताया जा रहा है कि कैसे भगवान शंकर कहते हैं कि यदि आप मुझे पाना चाहते हैं तो प्रभु श्री राम की भक्ति करें और राम चंद्र जी भगवान कहते हैं कि यदि मुझे पाना चाहते हो तो भगवान शंकर की भक्ति करो क्योंकि धर्म से हमें यहाँ ज्ञात होता है कि जब भगवान श्रीराम को सीता माता को छुड़ाने समुद्र पार करने की स्थिति आयी तो उन्होंने समुद्र के किनारे रेत का शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक कर आशीर्वाद लेकर समुद्र पार किया था.
इस प्रकार से हमारे हिंदू धर्म में सभी देवी देवताओं का एक दूसरे के प्रति आदर व सम्मान परिलक्षित होता है इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं आयोजन समिति के समस्त सदस्य तथा सोरम निवासी जनपद सदस्य अनुपमा साहू विशेष रूप से उपस्थित रहीं।