जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित, 164 से आवेदन हुए प्राप्त
धमतरी शासन के निर्देशानुसार जिला कार्यालय धमतरी में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में 164 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें दूरदराज से पहुंचे आमजनों से आय, जाति और निवास सहित ऋण पुस्तिका, नामांकन, सीमांकन, डायवर्सन, अभिलेख दुरुस्ती, बटांकन, आवास सहित विभिन्न राजस्व मामलों के प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया ।
कलेक्टर सुश्री गाँधी ने शिविर में आमजनों से उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशाुनरूप आमजनों की राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए जनसमसस्या निवारण किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लोगों के राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जी आर मरकाम, संयुक्त कलेक्टर श्री राम कुमार कृपाल सहित सभी विकाशखंडो के तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।