महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का उद्घाटन: 20 लाख से चौक निर्माण व सौंदर्यीकरण की महापौर ने की घोषणा
चौक निर्माण से शहर की नई पीढ़ी महाराणा प्रताप के साहसिक कार्यों से होंगे परिचित- राजेश
ईतवारी बाजार स्थित सामुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण
धमतरी। महापौर विजय देवांगन ने ईतवारी बाजार स्थित नवनिर्मित महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए महापौर ने महाराणा प्रताप के नाम पर ईतवारी बाजार के पास ही चौक निर्माण व सौंदर्यीकरण करने के लिए 20 लाख रुपए और सामुदायिक भवन में किचन व शेड निर्माण के लिए भी 6 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। गौरतलब है कि धमतरी नगर निगम द्वारा 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित भवन के लिए राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए महापौर व एमआईसी मेंबर राजेश सिंह के पहल पर इसे बनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपूत क्षत्रिय महासभा छग रहटादाह के अध्यक्ष ठाकुर बजरंग सिंह बैस ने की। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर सभापति आवास, पर्यावरण व लोकनिर्माण विभाग नगर निगम धमतरी ठाकुर राजेश सिंह परिहार शामिल हुए।
समुदायों की सुविधा के लिए लगातार शहर में बनाए जा रहे भवन
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने कहा कि विकसित और जागरूक समुदाय से ही शहर में विकसित होगा। हमारी शुरू से ही प्राथमिकता रही है, इसलिए शहर में बड़ी संख्या में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है। वहीं आगामी दिनों में भी 6 सामुदायिक भवनों के निर्माण निगम द्वारा किए जाएंगे, जिससे सामुदायिक स्तर के कार्यों में समाजजनों को लाभ होगा। वहीं कार्यक्रम में एमआईसी मेंबर ठाकुर राजेश सिंह परिहार ने कहा कि महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन से सामाजिक कार्यों के साथ ही अन्य समाजसेवी कार्यों का निर्वहन बेहतर तरीके से हो पाएगा।
साथ ही चौक निर्माण व सौंदर्यीकरण की महापौर के घोषणा पर उन्होंने कहा कि चौक निर्माण होने से समाजजन गौरवान्वित महसूस करेंगे, साथ ही महाराणा प्रताप के साहसिक कार्यों और उनके विचारों से नई पीढ़ी परिचित होगी।
कार्यक्रम में सुधीर सिंह परिहार, सत्यभामा सिंह परिहार, रेखा परिहार, रितु सिंह परिहार, प्रवीण सिंह, पुष्पा ठाकुर, गजानंद सिंह, अभिषेक सिंह के साथ अन्य राजपूत समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।