भरारी भाजपा कार्यकर्ताओं का गढ़ जहां कर्मठ कार्यकर्ता निरंतर पार्टी के लिए सेवा दे रहे : रंजना साहू
विधायक निधि से स्वीकृत सांस्कृतिक कला मंच निर्माण का हुआ भूमि पूजन
गोधूलि बेला में भूमिपूजन शुभ मंगलमय : उमेश साहू
हक की लड़ाई लड़कर काम कराने वाली सक्रिय विधायक है रंजना साहू : श्यामा देवी
धमतरी – महानदी के तट में बसे ग्राम भरारी जो की नदी प्रवाह के मध्य में टापू की तरह स्थापित है, भरारी गांव जिसका ग्राम पंचायत भंवरमरा है, धमतरी विधानसभा का विशेष गांव में शुमार है, क्योंकि इस गांव को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी के डाॅ रमन की सरकार के शासन में स्वर्गीय सोहन पोटाई जी भुतपुर्व सांसद के नेतृत्व में भरारी के लिए वृहत पुल निर्माण महानदी पर किया गया था, उक्त बातें विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने विधायक निधि से स्वीकृत सांस्कृतिक कला मंच सह कमरा निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में संपन्न होने के उपरांत अतिथि उद्बोधन में कहीं, श्रीमती साहू ने आगे बताया कि भरारी भाजपा कार्यकर्ताओं का गढ़ है जहां हमारे कर्मठ कार्यकर्ता निरंतर पार्टी के लिए सेवा दे रहे हैं, निर्माण कार्यों के लिए विधायक ने ग्राम वासियों को बधाई दिए।
सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने बताया कि गोधूलि बेला में भूमि पूजन शुभ मंगलमय होता है, गंगरेल मंडल के दृष्टिकोण से मनोरम गांव और पार्टी के दृष्टिकोण से सर्वश्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का गांव है भरारी, यहां के कार्यकर्ता संगठित होकर निरंतर भाजपा के लिए कार्य करते हुए हैं, आगामी चुनाव में भाजपा को विजय दिलाने के लिए श्री साहू ने आग्रह किए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा देवी साहू ने कहा कि इससे पहले डाक्टर रमन जी की सरकार में एक वृहद पुल निर्माण हुआ था और अब विधायक के अथक प्रयास से ग्रामवासियों की मांग पर अपने ग्राम पंचायत भंवरमरा जाने के लिए जो नदी पार करके जाना पड़ता था उसके लिए भंवरमरा से भरारी के मध्य वृहद पुल निर्माण लगभग 12 करोड़ की राशि से किया जाएगा , यह देन धमतरी विधानसभा की उत्कृष्ट विधायक रंजना साहू का है, जो हक की लड़ाई लड़कर काम कराने वाली सक्रिय विधायक है।सांस्कृतिक कला मंच के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्जुन सिंह सोनकर, खुमान सिंह निषाद, तुलाराम सोनकर, मोहन निषाद, रामनारायण सोनकर, वेदराम यादव ,वेद राम निषाद, सरजू प्रसाद निषाद, लीला राम निषाद, पुनारद निषाद , भगवतींन निषाद, मेनका निषाद, परमेश्वरी यादव, कीर्ति नेताम, रामेश्वर मिथिलेश, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।