इनरव्हील क्लब द्वारा नूतन स्कूल सिहावा चौक में बालिकाओं के लिए किया गया सेमिनार का आयोजन
धमतरी. इनरव्हील क्लब धमतरी द्वारा एमपावर गर्ल्स , एनरिच द नेशन है के अंतरगत बालिकाओं को डाक्टर आराधना गुप्ता ( स्त्री रोग विशेषक गुप्ता हॉस्पिटल धमतरी)के द्वारा महावारी से जुड़ी स्वास्थ सबंधित जानकारी दी गई जो की सभी बालिकाओं हेतु बहुत लाभदायक रही l
कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के समीप सभी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की आराधना, वंदना करने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई l तत्पशात श्रीमती पल्लवी जयसवालएवं श्रीमती माला महावर द्वारा इनरवील प्रेयर करके आज के कार्यक्रम की शुरुआत की गई lकार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम मित्तल द्वारा किया गया था l सर्वप्रथम मंच पर अध्यक्ष श्रीमती पायल गोयल , सचिव श्रीमती पूनम मित्तल , जॉइंट सेक्रेटरी पिंकी खंडेलवाल एवं आइसो श्रीमती रितु लुणावत का मंच पर स्वागत किया गया साथ ही साथ आज के सेमिनार के स्पीकर श्रीमती डॉक्टर आराधना गुप्ता को भी मंच पर बैठाया गया l
स्वागत पश्चात मंच पूर्णतः डॉ आराधना गुप्ता को सौंपा गयाl आराधना जी ने बड़े ही संक्षिप्त एवं सरल भाषा में आज के सेमिनार को बच्चों के अनुरूप संचालित किया l सभी बच्चियों बहुत खुश थी साथी जितनी दिक्कत और झिझक उन्हें थी उन सब का भी निवारण दी डॉक्टर साहब ने निवारण किया l सभी बच्चियों को इनरव्हील क्लब के द्वारा सेनेटरी पैड दिए गए lआज के इस सेमिनार में श्रीमती मनीषा शाह, श्रीमती हमीदा रोकडिया, श्रीमती पल्लवी जयसवाल , श्रीमती रामा अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा अग्रवाल, श्रीमती माला महावर श्रीमती अनीता मित्तल श्रीमती पिंकी खंडेलवाल श्रीमती रितु लुणावत श्रीमती सुधा अग्रवाल एवं श्रीमती वंदना जैन उपस्थित थे l