मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने भूपेंद्र पटवा
धमतरी। मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की शनिवार को बैठक रखी गई। इस बैठक में अध्यक्ष सहित नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमे सर्वसम्मति से भूपेंद्र पटवा को अध्यक्ष चुना गया। राजेश रायचुरा उपाध्यक्ष, संदेश गुप्ता सचिव व ऋषभ अग्रवाल कोषाध्यक्ष बनाये गए। नए पदाधिकारियों को मीडिया के साथियों ने शुभकामनाये दी। कार्यकारिणी गठन के बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में नए सदस्य भी संगठन में शामिल हुए, जिनमे भोजराज साहू, वैभव चौधरी, हेमलाल साहू शामिल है।
नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र पटवा ने कहा कि संगठन की मजबूती व पत्रकार हित को लेकर आगे काम करेंगे।
जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अभिषेक पांडे, पूर्व सचिव भूपेंद्र साहू, पूर्व कोषाध्यक्ष योगेश साहू, प्रेम मगेंद्र, राज सोनवानी, राममिलन साहू, शैलेन्द्र नाग, विनी गुप्ता, डोमन साहू, जित्तू साहू, दीपेश देवांगन, संतोष सोनकर, दादू सिंहा,, आदि उपस्थित थे।