दो तीन दिनों से लोलरदाई मंदिर के पास घूम रहा दंतैल हाथी
वन विभाग ने अलग अलग गांवों में तैनात किया निगरानी दल
धमतरी। सिंगल दंतैल हाथी एमई-थ्री ने गरियाबंद जिले से पाण्डुका होते हुए धमतरी जिले के जंगल में प्रवेश किया था। यह हाथी उत्तर सिंगपुर, दक्षिण सिंगपुर व केरेगांव रेंज को पार कर धमतरी रेंज के बरारी क्षेत्र में पहुंचा है। लेकिन अभी तक यह बस्ती से दूर ही है। पिछले दो-तीन दिनों से बरारी क्षेत्र के लोलरदाई मंदिर के आसपास ही विचरण कर रहा है। हाथी जिस दिशा में आगे बढ़ा है उसे देखते हुए उसके बरारी मरादेव व गंगरेल इलाके को पार कर सोरम भटगांव की ओर आगे बढऩे की संभावना है। यही वजह है कि पिछले तीन दिनों से वन अमला की अलग अलग टीम बरारी मरादेव व गंगरेल बांध के पास तैनात रहकर लगातार निगरानी में जुटी हुई है, इसके अलावा उडऩदस्ता वाहन भी अन्य गांवों में दौरा कर रहा है।
गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे इस दंतैल हाथी को फुटहामुड़ा, लोलरदाई व गंगरेल तिराहा से करीब 300 मीटर दूर कक्ष क्रमांक 170 में रोड से करीब 20 मीटर अंदर जंग में विचरण करते देखा गया। दंतैल हाथी की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग द्वारा ग्राम बरारी, कोटाभर्री, शकरवारा, भोयना, मुड़पार, गंगरेल, मरादेव, बेन्द्रानवागांव, सोरम, बेलतरा, बोरिदखुर्द, कसावाही, मड़वापथरा, खिरकीटोला, डांगीमाचा, विश्रामपुर, तुमराबहार, तुमाबुजुर्ग व बरपानी के ग्रामीणों को अलर्ट जारी कर जंगल में नहीं जाने और सतर्क व सुरक्षित रहने कहा गया है।