जिस घर में राम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न जैसे भाई रहते हैं,वहां स्वर्ग और लक्ष्मी का वास होता है – प्राची देवी
राष्ट्रीय गौशाला मैदान में श्री राम कथा सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
धमतरी.. विंध्यवासिनी मंदिर के बाजू राष्ट्रीय गौशाला मैदान में आयोजित श्रीराम कथा के सातवें दिन राम भरत मिलाप का वाचन सुनकर श्रोता भावुक हो गए. कथावाचक पूज्या प्राची देवी ने कहा कि धीरज धर्म मित्र अरु नारी आपद काल परके चारी प्रसंग में कहा कि कलयुग में भरत जैसा भाई मिलना मुश्किल है. जिस घर में राम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न जैसे भाई रहते हैं,वहां स्वर्ग और लक्ष्मी का वास होता है.
इस दौरान राम भरत मिलाप की कथा का वाचन पूज्या प्राची देवी ने किया.रविवार को यजमान माधव भैय्या जी राव पवार, करुणा पवार एवं रीतुराज पवार, राहुल पवार ने रामचरितमानस का पूजन किया. कथा वाचक पूज्या प्राची देवी जी ने कहा कि रामायण महाग्रंथ सनातन धर्म की पहचान है. प्रत्येक मनुष्य को रामचरितमानस का पठन कर उसे हृदय में उतारना चाहिए. पूज्या प्राची देवी ने त्याग को मानव जीवन की सबसे बड़ी संपदा बताते हुए कहा कि त्याग के बल पर पूरे समाज और दुनिया के लोगों का दिल जीता जा सकता है. त्याग और यज्ञ की एक ही परिभाषा है. प्राची देवी ने कहा कि आचरण में त्यागवृति और जीवन में निश्चिंतता, धार्मिक एवं आध्यात्मिक पुरुषों का सानिध्य जरूरी है.
उन्होंने संग्रह, धूर्तता, स्वार्थप्रता और संकीर्ण पक्षधरता जैसे अवगुणों को समाज के अग्रगामी पुरुषों और उच्च पदों पर बैठे लोगों के लिए आत्मघाती बताया और इससे सदैव दूरी बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश की युवा शक्ति को चाहिए कि वह महापुरुषों को जाने और उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारें. प्राची देवी ने रामायण के उच्च चरित्र श्री भरत और भगवान श्री राम के जीवन चरित्र का वर्णन करते हुए ऐसे लोगों की भक्ति को जीवन का बड़ा रसायन बताया.इस दौरान संजीव वाहिले, आनंद पवार, अमित पवार, विधायक रंजना साहू, डीएसपी नेहा पवार, शिवदत्त उपाध्याय, राजकुमार साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, बीथिका विश्वास, मयूरी पवार, रत्ना पवार, मधु पवार, रुपाली जगताप, खुशबू फालके, चंद्रहास पवार, रूखमणी पवार, रामजी राव जगताप, अजय केला, सुशिल केला, सुभाष राव रणसिंग,अभिषेक जगताप, सौरभ रणसिंग, नंदनी जगताप, पियूषा जगताप, विजय साहू, क्षमा वाहिले, राधेश्याम राठी, ललित चांडक, रामभुवन कुशवाहा,तुषार जैश, आशीष थिटे, नवीन जाचक, सूर्या राव पवार, अभय थिटे, अशोक पवार, हेमन्त माला, सुनीता पंजवानी, गुड्डा साहेब, सोमेश चतुर्वेदी, धनीराम सोनकर, प्रेम मगेंद्र, नंदू जसवानी, जय हिंदुजा, स्नेहा देशमुख, युगल साहू, दीपक राय, समर भूषण गुप्ता, रोहित सोनी, रवि चद्रवंसी,दीपक सोनकर, रमेश हिरवानी, उमाकांत यादव, अमित अग्रवाल सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।