आनंद पवार ने किया अंतरजिला व्हालीबॉल खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन
धमतरी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के धमतरी ब्लॉक के चयनित 14, 17, एवं 19 वर्ष अंतर्गत शासकीय अशासकीय विद्यालयों के बालक बालिका, विभिन्न स्कूलों सेंट जेवियर, विद्याकुंज, मॉडल, सर्वोदय, स्वामी आत्मानंद, देमार, नूतन उच्चतर हायर सेकंडरी,वन्देमातरम, नगर पालिका, टेलेंट पब्लिक, मुजगहन हायर सेकंडरी स्कूल के प्रतिभागी वालीबॉल खिलाड़ीयों का जत्था आज नए बस स्टैंड से कुरूद के लिए रवाना हुआ, जो शारीरिक शिक्षक राजुकमार सिंहा, गिरीश गजपाल, रामा साहू, प्रमोद रजक, इंद्रकुमार, खेलश्वरी सोनवानी,सतीश सोनबेर के मार्गदर्शन में अपरिमित उत्साह, असीम ऊर्जा और अदम्य साहस दृढ़ संकल्प के साथ धमतरी का प्रतिनिधित्व कर पूरे ब्लॉक को गौरांवित करने के लिए तत्पर हैं।
युवा नेता आनंद पवार ने सभी खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें जि़ला जीतकर प्रदेश स्तर के प्रतियोगिता को जीतकर आने के लिए कहा। साथ में कुश्ती संघ के लक्ष्मण पहलवान, पूर्व वाली बॉल के खिलाड़ी एवं कोच विक्रांत पवार, विक्की चौहान, शरद महावर और पालक गण उपस्थित थे।