Uncategorized
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
धमतरी. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिले में आगामी 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मंडल ने आज जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के जरिए स्वास्थ्य अमला द्वारा लक्षित दम्पत्तियों से सम्पर्क कर अस्थायी एवं स्थायी साधन जैसे आईयूसीडी, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, महिला नसबंदी एवं एनएसवी को अपनाने हेतु हितग्राहियों को प्रेरित किया जाएगा। साथ ही चिन्हित दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधन उपलब्ध कराई जाएंगी।