ढोल बाजे प्रशिक्षण का समापन13 को,15 से गरबा नाइट का आरंभ
धमतरी तीसरे दिन के गरबा प्रशिक्षण में ट्रेनर कमल वरयानी और नेहा ठाकुर ने नए स्टेप डाकला सिखाया ,जिसे प्रशिक्षणार्थियों ने बहुत उत्साहपूर्वक सीखा और खेला। मुख्य अतिथि पंडित राजेश शर्मा,एवं विशिष्ट अतिथि प्रकाश शर्मा तथा हेमलता शर्मा उपस्थित थे। पंडित राजेश शर्मा ने ढोल बाजे के 14वें वर्ष में प्रवेश की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि, ढोल बाजे में गरबा नृत्य देवी मां की आराधना और संस्कृति के सम्मान के स्वरूप में होता है। उन्होंने गरबा नाइट्स के लिए शुभकामनाएं दी। प्रकाश शर्मा ने यह कहा कि, ढोल बाजे गरबा ग्रुप ने धमतरी में हमेशा ही इतिहास रचा है। संस्था की पी. आर. ओ,प्राप्ती वाशानी ने बताया कि, शुक्रवार को प्रशिक्षण का समापन है जिसका ड्रेस कोड ग्रीन कलर है इसमें गरबा के पारंपरिक स्टेप्स सिखाए जायेंगे और नए स्टेप्स का अभ्यास कराया जाएगा ।
इसके पश्चात 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक कबीर मंगलम ग्राउंड में शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक, गरबा रास का आयोजन ढोल बाजे गरबा ग्रुप द्वारा किया जाएगा जिसमें सभी दिन अलग-अलग कलर एवं परिधानों की थीम रखी गई है। एवं सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को चुनकर बंपर प्राइज में पांच गोल्ड रिंग एवं सुपर बंपर प्राइज में एक डायमंड रिंग देकर सम्मानित किया जाएगा। ढोल बाजे गरबा ग्रुप के सभी सदस्य आयोजन की तैयारियों में लगे हुए हैं।