छ ग़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कविता बाबर ने महासमुंद, राजिम व कुरुद में प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन हेतु ली बैठक
धमतरी। छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा मई माह में धमतरी में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन के आयोजन के संदर्भ में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति कविता योगेश बाबर एवं कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा महासमुंद राजिम व कुरुद में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों व जि़ला अध्यक्षों के संग बैठक कर सम्मेलन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई व सम्मेलन में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रणनीति तैयार की गई इस पर सदस्यों द्वारा अपने महत्वपूर्ण सुझाव सम्मेलन को सफल बनाने हेतु दिये गये जिसमे प्रत्येक जि़ले से 1 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करना तथा हर जि़ले से 2 महिलाओं का नाम मंगाया जायेगा जिन्होंने सामाजिक , राजनीतिक या शिक्षा खेलकूद के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो ऐसे सदस्यों को सम्मेलन में सम्मानित किया जायेगा.
बैठक के इस अवसर पर महासमुंद से जिला मराठा समाज अध्यक्ष राजेन्द्र राव घाडग़े जिला महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष अनिता पवार संरक्षिका वंदना थिटे जिला सचिव रामेश्वरी घाडग़े पारुल पवार तथा राजिम से मीता महाडि़क सोनल महाडि़क गंगोत्री पालकर शोभा शिंदे शैलजा शिंदे शैल चौहान नलिनी महाडि़क अंजलि शिंदे प्रीति मोरे तथा कुरुद से नलिनी कृदत्त वनिता मगर तथा नीता रणसिंह अध्यक्ष जीजा माता महिला मंडल धमतरी राजश्री रणसिंह महासचिव छ ग़ मराठा समाज विशेष रूप से उपस्थित रहे।