हताश होकर हिंसक बयानबाजी कर रहे नेता प्रतिपक्ष – कविंद्र जैन
मोदी तक पहुँचने से पहले करोड़ों देशभक्त लाठियाँ खाने को है तैयार, देश से माफी मांगे चरण दास महंत
धमतरी । छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयान पर आक्रोश जाहिर करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष कविंद्र जैन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के द्वारा सार्वजनिक मंच प्रधानमंत्री मोदी का सिर फोडऩे वाला बयान दिया जाना घोर हताशा का परिचायक है । केवल छत्तीसगढ़ ही नही अपितु देश भर मे कांग्रेस मैदान छोड़ चुकी है और अपने अस्तित्व के लिये संघर्ष कर रही है । ज्यादातर कांग्रेसियों का अब अपनी पार्टी से मोहभंग हो चुका है । सांसद से लेकर पंच तक हजारों नेता और जनप्रतिनिधि भाजपा प्रवेश कर रहे हैं। हताशा मे आकर उनके नेता हिंसक बयानबाजी पर उतारू हो गये हैं। श्री जैन ने कहा कि मोदी जी तक पहुँचने से पहले करोड़ों देश भक्त लाठियाँ खाने को तैयार हैं । श्री महंत मे यदि साहस है तो पहले उनका सर फोड़े । इस शर्मनाक बयान के लिये चरण दास महंत को सार्वजनिक रूप से देश से माफी मांगनी चाहिए ।