राधा कृष्ण भवन पहुंचे अमर अग्रवाल आये, आचार्यो से आशीर्वाद और पँ. राजेश शर्मा से लिए जनघोषणा पत्र के लिए 15 सुझाव
शिव मानस कथा के बीच अमर अग्रवाल का आना सोने पर सुहागा- पँ राजेश शर्मा
धमतरी. राधा कृष्ण भवन में 5 दिनों से सतत प्रवाहित शिव मानस कथा में पूर्व मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता अमर अग्रवाल भी पहुँचे, अमर अग्रवाल के साथ भाजपा ज़िला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार महामंत्री कवीन्द्र जैन उपाध्यक्ष अरविन्दर मुंडी तथा पूर्व ज़िला अध्यक्ष निरंजन सिन्हा भी आये राधा कृष्ण भवन में कथा के आयोजन पँ. राजेश शर्मा ने अमर अग्रवाल का भाव पूर्ण स्वागत और अभिनंदन किया, स्वागत करने वालो में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश शर्मा और महेंद्र खंडेलवाल भी शामिल रहे।अमर अग्रवाल ने यज्ञ वेदी में शीश नमन करते हुए आशीर्वाद लिया कथा वाचक आचार्य श्रेष्ठ झम्मन शास्त्री जी के चरण स्पर्श किये।अमर अग्रवाल ने धमतरी में इस तरह के धार्मिक आयोजनों और समाज सेवा के सिलसिले के लिए पँ. राजेश शर्मा की प्रशंसा की और पीठ थापथकर शुभकामनाएं दी, उत्साह वर्धन किया।अमर अग्रवाल भाजपा के जन घोषणा पत्र के लिए विधानसभा वार संपर्क पर निकले है, जहाँ वो सभी से मिल कर आम राय को समझ रहे है.
राधा कृष्ण भवन में भी अमर अग्रवाल ने विशेष रूप से राजेश शर्मा सहित सभी उपस्थित लोगो से चर्चा की और सुझाव, सलाह मांगे, राधा कृष्ण में चर्चा के बाद अमर अग्रवाल को जन घोषणा पत्र के लिए 15 महत्वपूर्ण सलाह दिए गए, राजेश शर्मा ने बताया कि सभी सलाह धमतरी के विकास और उज्ज्वल भविष्य पर केंद्रित थे।इस मौके पर राजेश शर्मा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल का आना सोने पर सुहागा जैसा है, जहाँ पहले से शिव मानस कथा यज्ञ के कारण शुभ और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है वहीं अगर भाजपा के घोषणा पत्र के लिए अमर अग्रवाल जैसे दिग्गज आये तो ये शुभता को ट्रांसफार्म करने का एहसास देता है।अमर अग्रवाल से जन घोषणा पत्र पर चर्चा करने वालो में पँ राजेश शर्मा के साथ, पराडकर सर, भार्गव सर, अनंत दीक्षित सर,कुमार रणसिंह, वीरेंद्र साहू, रवि गजेंद्र, राजेश कैशाल, प्रकाश शर्मा, महेंद्र खंडेलवाल, उत्तरा गंजिर, दीप शर्मा, मेघराज ठाकुर, विशाल ठाकुर, देवेंद्र मिश्रा, हीरेंद्र साहू, निरंजन साहू, गीतेश्वरी साहू, ओम्प्रकाश् साहू, प्रमिला साहू, संगीता साहू, लक्ष्मी यादव, सायरा खान, योगेश रायचुरा आदि मौजूद रहे.