मोहब्बत के बाजार में नफरत की दुकान और लाठी का वार यही कांग्रेस के असली संस्कार – रंजना साहू
पूर्व विधायक ने नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत की टिप्पणी पर कड़ी निंदा की
धमतरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के नेता डॉ चरणदास महंत के बयान से छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आ गया है, राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नामांकन रैली के पश्चात आयोजित सभा में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लाठी से वार करने की टिप्पणी की,जिस पर पलटवार करते हुए धमतरी की पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कांग्रेस की नीयत एक है चेहरे अनेक हैं कभी प्रधानमंत्री को मौत का सौदागर कहते हैं तो कभी जातिसूचक गाली देते हैं और आज छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष कांग्रेसी नेता प्रधानमंत्री को लाठी से मारने सिर फोडऩे की बात करते हैं जो बेहद शर्मनाक बात है देश के प्रधानमंत्री पर ऐसी टिप्पणी की हम कड़ी निंदा करते हैं, और कांग्रेसियों से पूछना चाहते हैं कि प्रत्येक भारतीय अपने प्रधानमंत्री से प्यार करता है ऐसे में कैसे कांग्रेसी उन पर लाठी से वार करेंगे, हम सब मोदी का परिवार हैं। ऐसी टिप्पणी कर कांग्रेस ने देश के प्रति अपनी नियत दर्शाई है, इससे यह प्रतीत होता है कि इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मोहब्बत के बाजार में नफरत की दुकान का नारा देने वाले खुद नफरत की दुकान के साथ लाठी का वार करने की बात करते हैं यही कांग्रेसियों की असली नियत है।