शास. नवीन प्राथमिक शाला रानीबागीचा में शाला मनाया गया प्रवेशोत्सव
सदर दक्षिण वार्ड स्थित शास. नवीन प्राथमिक शाला रानीबागीचा में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्र कुमार पेंदरिया,(वार्ड पार्षद)विशिष्ट अतिथि श्रीमती नमिता तिवारी (संकूल समन्वयक) द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, तत्पश्चात मुख्यतिथि द्वारा नवप्रवेशी बच्चो का तिलक लगाकर स्वागत कर मुंह मीठा करा, पुस्तक व गणवेश वितरण किया गया। मुख्यातिथि द्वारा मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री का संदेश वाचन पढ़ा गया। छात्र छात्राओं को अनुशान में रहकर पढ़ाई हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमति नमिता तिवारी, संकुल समन्वयक द्वारा छात्र छात्राओं को प्रवेशोत्सव की बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में स्टॉफ के समस्त सदस्य उपस्थित थे।