पूर्व खिलाडिय़ों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए आयोजित कार्पोरेट प्रीमियर लीग का आयोजन सराहनीय – आनंद पवार
जैन क्रिकेट क्लब, नगरनिगम टीम व विराट कोहली फैंस ने तीसरे दिन जीते मुकाबले
धमतरी । सीपीएल वर्किंग कमेटी द्वारा आयोजित कार्पोरेट प्रीमियर लीग के तीसरे दिन 3 मैच खेले गए जिसमें माँ विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी, उन्होंने संयुक्त शासकीय कर्मचारी एवं नगर निगम धमतरी के मध्य हुए दूसरे मैच में टॉस का टॉस करवाया। उन्होंने कहा कि पूर्व खिलाडिय़ों और क्रिकेट प्रेमियों को ध्यान में रखकर किया गया यह आयोजन बेहद सराहनीय है, इस आयोजन से ना केवल क्रिकेट प्रेमियों के अपने हुनर दिखाने का मौका मिला है साथ ही दैनिक जीवन की व्यस्तता से भी थोड़ा समय अपनी रुचि के निकाल पाने का एक शानदार मौका मिला है। मैं आयोजनकर्ताओं को धमतरी हित की इस अनोखी पहल के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। सीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच डॉक्टर्स 11 एवं जैन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमे पहले टॉस जीतकर जैन क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर शानदार 118 रनों के स्कोर का पहाड़ खड़ा कर दिया,इसमें आर्शी राखेचा की नाबाद 52 रनों की पारी को कप्तान अंकित की 20 और रजत की 29 रनों की पारी का साथ मिला,जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डॉक्टर्स 11 की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 49 तक ही पहुँच पाई।
जिसमें राज सिंह मंडावी ने सर्वाधिक 21 रन नाबाद बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नही मिल पाया और जैन क्रिकेट क्लब ने भारी अंतर से यह मैच जीत लिया,दूसरे मैच में नगर निगम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया और उनके गेंदबाजों ने इस निर्णय को सहीं साबित करते हुए,संयुक्त शासकीय कर्मचारी टीम को मात्र 38 रनों में समेट दिया। इसमें मुख्य भूमिका प्रदीप नायक ने 3 ओवर में 6 विकेट लेकर निभाई और मात्र 6 रन ही खर्च किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नगरनिगम की टीम ने यह लक्ष्य मात्र 2.4 ओवर में ही मो.इरफान की 24 रनों की धुंआधार पारी के चलते प्राप्त कर लिया। अंतिम मैच मैट्रोफिट जिम एवं विराट कोहली फैंस की टीमों के बीच टक्कर हुई जिसमें विराट कोहली फैंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया,मैट्रोफिट जिम ने दिव्यांश 23 और दुलेश 28 की बल्लेबाजी की मदद से 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 95 रन बनाए,जिसमें पीताम्बर ने भी 14 रनों के सहयोग किया।दूसरी पारी में उतरी विराट कोहली फैंस ने सृजन सिन्हा की नाबाद 67 और सोमू की 19 रनों की पारी की मदद से सातवे ओवर में ही जीत अपने नाम कर ली। इस आयोजन में सकुश गुप्ता, निशित पटेल,मिहिर पटेल सौरभ नंदा,सतराम वशानी सहित सीपीएल वर्किंग कमिटी के अन्य सदस्य एवं क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।