टिकट उसे ही मिलेगी जो पार्टी के जीत के पैमाने पर खरा उतरेगा – दीपक बैज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का होरा के नेतृत्व में सानिध्य भवन में सैकड़ो कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत
जिला संगठन व कार्यकर्ताओं द्वारा रेस्ट हाउस में किया गया स्वागत
धमतरी । पीसीसी चीफ का पद सम्हालने के बाद पहली बार दीपक बैज धमतरी पहुंचे सानिध्य भवन में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी कर ढोल नंगाड़े के साथ पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा ने उनका भव्य स्वागत किया। तथा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संगठन के पदाधिकारियों व बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने स्वागत किया। इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस संगठन का शीर्ष पद मिलने के साथ ही एक बड़ी जिम्मेदारी भी मिली है, प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सत्ता लाने की है। इस जिम्मेदारी को निभाने जी-तोड़ मेहनत करेंगे, टिकट वितरण में खास सावधानी बरती जाएगी, जो दावेदार जीतने योग्य होगा उसे ही टिकट मिलेगी। चर्चा में उन्होंने आगे कहा कि टिकट मांगने का अधिकार सभी कार्यकर्ताओं का है, इसमें किसी प्रकार की कोई रोक टोक नहीं है। टिकट उसे ही मिलेगी जो पार्टी के जीत के पैमाने पर खरा उतरेगा। दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने के एकमात्र लक्ष्य के साथ टिकट बांटी जाएगी। सभी कांग्रेसी मिलकर चुनाव लड़ेंगे
इस अवसर पर पूर्व विधायक गुरुमुखसिंग होरा, उनके साथ दुग्ध सहकारी संघ के अध्यक्ष विपीन साहू,पंकज महावर, हरमीत सिह होरा वसीम कुरैशी, अनुराग मसीह, घमेश्वरी साहू, विद्या साहू, पवन लिखी, श्याम लाल यादव,रिजनाल्ड पीटर, गोलू शर्मा ,नरेश जसूजा, दया राम साहू, योगेश लाल, गोल्डी ठाकुर, संतोष सिन्हा,संतोष हिरवानी,नीलमणी साहू ,पवन चंद्राकर, हाजी नूर मेमन ,मनजीत छाबड़ा ,स्वतंत्र कौशल,दिनेश साहू नरेन्द्र सोनवानी, विक्रांत शर्मा , अंकित गोयल, राहुल बख्तानी, सुमित जैन, कृष्णा मरकाम, उदित साहू, कुलेश्वर देवांगन, विशु देवांगन, रेवा राम साहू, अनिल मसीह, सलीम तिगाला, आसित द्विवेदी, पप्पू गजेन्द्र ,विजय कुंभकार , दुश्यंत घोरपड़े, जय गिदवानी विक्की वाल्मिकी, बसंत ,सिन्हा भूपेन्द्र साहू ,सुशांत राव कानपिल्लैवार, केषव साहू, गोविंद साहू, मोहित देवांगन आदि उपस्थित थे। वहीं रेस्ट हाउस में जिला संगठन ने स्वागत किया जिनमें बालोद विधायक संगीता सिन्हा, धरसींवा विधायक अनिता शर्मा, जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी, विजय देवांगन, मदन मोहन खंडेलवाल, गोपाल शर्मा, विजय प्रकाश जैन, हरमिंदर छाबड़ा, आनंद पवार, ओंकार साहू, तारिणी चंद्राकर, मनीषा साहू, कांति सोनवानी, राजकुमारी दीवान, अर्जुन लखवानी, अरविंद दोशी, नजीर अहमद सिद्दीकी, सूर्याराव पवार, आलोक जाधव, ब्रजेश जगताप, मीना बंजारे, कीर्ति शाह, आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, घनश्याम साहू, दीपक सोनकर, राजा देवांगन शामिल है।
————————