Uncategorized
अवैध रूप से बिक्री करने ले जा रहा था शराब, बिरेझर पुलिस व सायबर टीम ने की कार्यवाही,53 पौवा शराब जप्त
ग्राम कोडबोड में अवैध रूप से बिक्री के लिए शराब परिवहन करने की मुखबिर सूचना पर चौकी बिरेझर एवं सायबर टीम द्वारा आरोपी मोहन लाल मनहरे पिता मेला राम मनहरे 44 वर्ष निवासी आलेखुटा बिरेझर से 53 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 5820 एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा कीमती 40000 जुमला कीमती 45820रूपये गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी के विरुद्ध चौकी बिरेझर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया.उक्त कार्यवाही में चौकी बिरेझर से प्रआर.शेष नारायण,पांडेय,आर.भगवानी साहू एवं सायबर से प्रआर.लोकेश नेताम, योगेश नाग,मुकेश मिश्रा,मनोज साहू ,गोपाल चंद्राकर,फनेश साहू का योगदान रहा।