Uncategorized
दोशी परिवार द्वारा परिजनों की स्मृति में 19 से भागवत कथा का आयोजन
धमतरी। दोशी परिवार द्वारा स्व. तुलसीदास भगवान दास एवं जयाबेन तुलसीदास दोशी की स्मृति में भागवत कथा का आयोजन 19 जुलाई से किया जाएगा। इसमें कथावाचक मथुरा वृंदावन के पंकज शास्त्री महाराज होगें। महालक्ष्मी ग्रीन्स स्थित राधाकृष्ण भवन में आयोजित भागवत का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। दूसरे दिन 20 जुलाई को नरसिंह प्रागटय उत्सव, 22 को कृष्ण जन्म महोत्सव, 23 को गोवर्धन लीला, 24 को रुखमणी विवाह, 25 को हवन पूर्णाहूति के साथ भागवत का समापन होगा। भागवत कथा दोपहर तीन बजे से शुरु होगी। इसका लाभ उठाने की अपील विपिन दोशी व केतन दोशी द्वारा शहरवासियों से की गई है।