निर्वाचन दायित्व से जुड़े कुल 1463 अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से किया मतदान
धमतरी लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन दायित्व से जुड़े मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य जिले में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए डाक मतपत्र के जरिए मतदान की सुविधा प्रदाय की गई है। इसके तहत आज कुल 1463 अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।गौरतलब है कि सिहावा विधानसभा के 592 अधिकारी, कर्मचारियों ने वोट डाला, वहीं कुरूद विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों के 321 और धमतरी विधानसभा के 550 अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर स्थानीय मेनोनाईट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल और सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में बनाये गये विधानसभावार सुविधा केन्द्र में मतदान दलों के अधिकारी, कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।