आदिवासी ध्रुव गोड समाज के वार्षिक सम्मेलन में निकाली गई शोभायात्रा
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । आदिवासी ध्रुव गोड समाज तहसील कुरूद का वार्षिक सम्मेलन हुआ। इस अवसर पर समाज की महिलाओ ने वीरनारायण सिंह चौक से विशाल कलश यात्रा निकाली। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद चुन्नीलाल साहू ने आदिवासी विचारधारा, आदिवासी संस्कृति, और आदिवासी मान्यताओं, पहनावे और परंपरागत त्योहारों का उल्लेख करते हुए आदिवासी जीवन शैली को छत्तीसगढ़ राज्य की विशेषता बताई। उन्होंने आदिवासी जीवन, मान्यताओं, उनके रहन सहन से लेकर पहनावे की संक्षिप्त व्याख्या करते हुए बताया कि यदि पूरे के पूरे विश्व को किसी ने विकसित करने में अपना संपूर्ण योगदान दिया है, तो वह आदिवासी समाज है। आदिवासी समाज शुद्ध प्रकृति के बीच में रहता है, वह प्रकृति पुत्र है।
आदिवासी जीवन प्रकृति का विशेष उपासक, वरद संतान है। सांसद श्री साहू ने समाज के गौरव बूढ़ान शाह के समाज के प्रति किए गए कार्यों का उल्लेख किया। भानु चंद्राकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गठन में भाजपा ने आदिवासी समाज से विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया है जो पूरे समाज ओर छत्तीसगढ़ आदिवासी संस्कृति समाज मे गौरव की बात है। विशेष अतिथि मूलचंद सिन्हा सांसद प्रतिनिधि थे। कार्यक्रम में बीएस ध्रुव पुलिस महानिरिक्षक रायपुर, शिवचरण नेताम जिला अध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज धमतरी, आरएन ध्रुव प्रदेशाध्यक्ष अजजा अधिकारी कर्मचारी संघ, कुलंजन सिंह ठाकुर संरक्षक, बसंत ध्रुव संरक्षक, बीरबल कुंजाम, नरोत्तम सिंह , ढालसिंग नेटी, केवल सिंह नेताम, राजकुमारी छेदैया, पोखराज नेताम, यशवंत ध्रुव , ललित ठाकुर, तपन चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, झगेश्वर ध्रुव पूर्व मंडी अध्यक्ष कुरूद, ठाकुर राम नेताम, संतोष सोरी आदि शामिल हुए।