Uncategorized
शहर व ग्रामीण क्षेत्रो के मां दुर्गा पंडालो में पहुंचे हरमीत होरा
समिति सदस्यो से की मुलाकात, की सभी के खुशहाली की कामना
धमतरी । नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष हरमीत सिंह होरा नवरात्र में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सक्रिय रहे। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरो में जाकर मत्था टेका पूजा अर्चना कर सभी की खुशहाली की कामना की। बता दे कि हरमीत होरा लगातार दुर्गा पंडालो में पहुंचते रहे वार्डवासियों, ग्रामीणों व समिति सदस्यों से मुलाकात की इस दौरान सभी ने श्री होरा का स्वागत आभार किया।
श्री होरा ने कहा कि इस पवित्र नवरात्रि में जो भी देवी मां की पूजा सच्चे मन से करता है उसे मां दोनो हाथो से आशीष प्रदान करती है। नवरात्रि मां दुर्गा की आराधना औरा उपासना का पर्व है। पूरे नौ दिनो तक श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और आस्था से मां के नौ रूपो की आराधना करते है।