पालकों की अनुमति और विभाग को सूचना देकर बच्चों को ले जा सकते है पिकनिक
मैनपाट की घटना के बाद जिला शिक्षा विभाग ने जारी किया सभी स्कूलों को निर्देश
धमतरी। मैनपाट में पिकनिक पर गये स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटना ग्रस्त होने के पश्चात शिक्षा विभाग ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और सभी स्कूल संचालको को निर्देश जारी किया है। जिसमें सबसे अहम बच्चों को पिकनिक में ले जाने से पहले पालको की अनुमति और विभाग को सूचना देना है। जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी गंभीर नजर आ रहे है। अखबारों, टीवी न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश बाजपेयी ने बच्चों को पिकनिक पर ले जाने वाले निजी स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर विभिन्न बिन्दुओं में जवाब मांगा है। इसके साथ ही जिले के अन्य सभी स्कूलों के लिये भी निर्देश जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बाजपेयी ने बताया कि घटना के बाद संबंधित संस्था को नोटिस जारी किया गया है। वहीं अन्य सभी शिक्षण संस्थाओं को विभिन्न बिन्दुओं पर निर्देश जारी हुआ है, जिसके अंतर्गत बच्चों को पिकनिक में ले जाने से पहले पालकों की अनुमति लेना सुरक्षा मानको का विशेष ध्यान रखना और शिक्षा विभाग को सूचना देना जैसे प्रमुख बिन्दू शामिल है।