निगम ने जाति प्रमाण पत्र के संदर्भ मे 5 मार्च तक जरुरतमंदों से मंगायें आवेदन
सामान्य सभा से संकल्प प्रस्ताव पारित कर उद्घोषणा हेतू अवकाश दिवस में भी लिए जाएंगे आवेदन - अनुराग मसीह
धमतरी। निगम निगम में पिछले 320 दिनों से सामान्य सभा की बैठक ना हो पाने के कारण उन शिक्षित बेरोजगार युवाओं जिनकी जाति अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग से संबंधित है तथा जाति प्रमाण पत्र बनाने में कठिनाइयां आ रहा है तब इसकी पुष्टि हेतु किसी कारणवश कोई दस्तावेज साक्ष्य/अभिलेख उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में उन्हें नगर निगम की सामान्य सभा से संकल्प पारित कर सामाजिक प्रस्थिति प्रमाण पत्रों की उद्घोषणा किए जाने का प्रावधान छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 17/09/2019को सामान्य प्रशासन विभाग से जारी पत्र क्रमांक एफ13-10/2019किया गया है जिसमे निर्धारित मापदंड के नियम 11के अनुसार एक वर्ष में जितने भी आवेदन आए हैं उसके संबंध में प्रक्रियागत प्रावधानों का पालन करते हुए सर्वसम्मति से उद्घोषणा द्वारा पुष्टि करना अति आवश्यक भी है ,इसी के तहत नगर निगम के सभापति अनुराग मसीह द्वारा आगामी सामान्य सभा हेतु एक समिति बनाकर संपूर्ण दस्तावेजों का अवलोकन तथा सत्यापन करते हुए आवेदन किए गए आवेदनों पर उद्घोषणा किए जाने हेतु आदेशित करते हुए कहा है कि 5 मार्च तक हर हाल में यहां समिति अपनी संपूर्ण तैयारी के साथ रिपोर्ट सभापति कार्यालय में प्रस्तुत करेगी तत्पश्चात बैठक आहूत कर युवाओं को राहत शासन के द्वारा निर्धारित सामान्य सभा हेतु अपनी जाने वाली प्रक्रिया के नियम एक से 11 तक में दिए गए प्रावधानों का पालन करते हुए प्रदान किया जाएगा। श्री मसीह ने यहा भी बताया चूंकि पिछले 11 अप्रैल 2023 के बजट बैठक के बाद निगम में अभी तक कोई बैठक नहीं हुई है तथा नियम 11 के अनुसार 1 वर्ष तक आयोजित होने वाली सामान्य सभा की बैठकों में ऐसे मामलों को पूरा कर लेने का आज्ञापक आदेश दिया गया है इसलिए शनिवार तथा रविवार का को भी अवकाश होने के बाद , सीधे उनसे मिलकर आवेदक आवेदन दे सकते हैं।