प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक निहिचलानी ने दिल्ली में की राहुल गांधी से मुलाकात, राजनीतिक विषयो पर हुई चर्चा
प्रत्याशी चयन के पूर्व मुलाकात को माना जा रहा है महत्वपूर्ण
धमतरी कांग्रेस के पूर्व राष्टीय अध्यक्ष व वर्तमान सांसद राहुल गांधी से धमतरी जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाज सेवक अशोक निहिचलानी ने दिल्ली में मुलाकात की.इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से विभिन्न राजनीतिक विषयो पर चर्चा की.बता दे अशोक निहिचलानी प्रतिष्ठित व्यवसायी होने के साथ ही राजनीति में भी उनकी अच्छी पकड़ है. उनका न सिर्फ जिले व प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेताओ से मधुर व पारिवारिक सम्बन्ध है बल्कि राष्टीय स्तर के नेताओ से घनिष्टता है.चुकी वर्तमान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी है. टिकट वितरण के लगातार प्रक्रिया जारी है, जल्द प्रत्याशी चयन होने वाला है ऐसे परिस्थिति में अशोक निहिचलानी का राहुल गांधी से मुलाकात और काफी देर चर्चा के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.चर्चा है कि इस मुलाकात का असर धमतरी जिले की राजनीति पर भी हो सकता है.