Uncategorized
डाकबंगला वार्ड के दो स्थानों पर बोर खनन कार्यों का हुआ
गर्मी के दिनों में वार्ड में पानी की समस्या से मिलेगी मुक्ति-सोमेश मेश्राम
धमतरी डाकबंगला वार्ड के टावर गली लक्ष्मी नगर एवम बौद्ध विहार महारपारा में पार्षद सोमेश मेश्राम व् वार्ड वासियों के उपस्तिथि में पूजन कर बोर खनन कार्य प्रांरभ किया गया पार्षद सोमेश मेश्राम ने बताया कि गर्मी के दिनों में डाकबंगला वार्ड में पानी की समस्या होती रही है वार्ड के दो प्रमुख स्थानों में बोर होने से पानी की समस्या से मुक्ति मिलेगी जल्द ही इन दोनो बोर को नगर निगम के पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा जिससे गर्मी के दिनों में भी पानी की सप्लाई सुचारू रूप से वार्डो में हो पाएगा इस अवसर पर गिरधारी कड़रा,राधे निर्मलकर,राजेश सोनकर, बल्दू साहू, लूदु धर्मगुड़ी,शेखर कटारे, दिनेश रामटेके, केजूराम खापर्डे सहित काफी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे ।