छात्राओं को महिला सेल एवं शक्ति टीम द्वारा दी गई अभिव्यक्ति एप की जानकारी
धमतरी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा महिलाओं के सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं एवं छात्राओं के जागरूकता को लेकर “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” से लगातार महिला जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत महिलाओं का सम्मान एवं उनके संरक्षण लिये बनाए गए कानून की जानकारी देने एवं उन्हें जागरूक करने डीएसपी.अजाक श्रीमती रागिनी मिश्रा द्वारा महिला पुलिस सेल प्रभारी एवं शक्ति टीम के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम पंचायत बानगर के महिलाओं एवं रुद्री थाना प्रभारी डीएसपी. परि.विंकेश्वरी पिंदे द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर रूद्री के छात्राओं को “अभिव्यक्ति एप”पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध,ऑन लाईन ठगी व धोखाधड़ी, फर्जी कॉल्स, एटीएम फ्राड,एवं सायबर अपराध,एटीएम कार्ड चालू करने के नाम पर पर्सनल जानकारी मांग की जाने पर कोई गोपनीय ना देने के संबध में जानकारी दी गई।
एवं महिलाओं के कानूनी अधिकार,घरेलू हिंसा, गुड टच बैड टच, स्वास्थ्य व शिक्षा जागरूकता पर भी चर्चा की गई।बालिका एवं महिलाओं के सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है।अभिव्यक्ति ऐप इस अभिव्यक्ति ऐप से महिला एवं बालिका अपनी सुरक्षा कैसे कर सकती है।
इस एप के माध्यम से बालिका महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी।यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी।इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी।
अभिव्यक्ति एप” से तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
आप सभी अपने-अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।आप बालिका एवं महिला के संबंधी अभिव्यक्ति एप के बारे में अपने घर परिवार दोस्तों एवं रिस्तेदार को बतायें एवं प्रचार प्रसार करें।रूद्री थाना प्रभारी डीएसपी. परि.विंकेश्वरी पिंदे एवं रूद्री पुलिस टीम द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर के छात्राओं को शिक्षक- शिक्षिकाओं की मौजूदगी में इसके बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।
एवं सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रुद्री में महिला सशक्तिकरण अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच निबंध, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर जागरूकता का संदेश दिया गया एवं उन्हें पुरस्कृत भी किया जयेगा।ग्राम पंचायत बानगर में कार्यक्रम के दौरान महिला सेल प्रभारी निरी.दीपा केंवट शक्ति टीम से महिला आर० लक्ष्मी नागवंशी, महेश्वरी सिरदर,प्राची गुप्ता एवं ग्राम पंचायत बानगर के महिलाएं एवं रूद्री में कार्यक्रम के दौरान डीएसपी.परि.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे,मआर.शबा मेमन एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य एवं शिक्षकगण,सहित स्कूल के छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे।