नवकार महिला मंडल द्वारा मनाया गया सावन उत्सव, हरे परिधान में शामिल हुए सदस्य
नवकार महिला मंडल द्वारा हरियाली तीज व सावन उत्सव कार्यक्रम शकुन पींचा के निवास स्थान पर मनाया गया । सावन व तीज उत्सव में ग्रीन थीम रहा सभी ग्रीन परिधान में आकर्षक लग रहे थे.सावन के इस उत्सव में मंडल के सभी सदस्यों ने मिलकर अपने भाव कविता, शायरी, गाना, गजल आदि गाए और हाउजी गेम खेला जिसमे फर्स्ट रितु छाजेड़ ,सेकंड अनीता लुंकड़ ,थर्ड सरिता जैन रहे.गेम में रितु छाजेड़ फर्स्ट ,सरला भूरा सेकंड रही सावन उत्सव में अध्यक्ष संतोष मिन्नी द्वारा सभी को एकत्रित होकर अच्छे-अच्छे कार्य व सभी के सहयोग की अपेक्षा की. इस अवसर पर संतोष मिन्नी ने कहा कि सावन तीज में अपनेपन के रंग की जीवन में विशेष अहमियत है घर परिवार और संस्था हमारे अपने हैं उनसे उन्हें ही लेकर हम सब मंडल को मजबूत बनाएं और हमारा मंडल सावन की तरह हरा भरा रहे .अंत में शगुन पिंचा ने मंडल का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संतोष मिन्नी , सचिव कुसुम गोलछा ,कोषाध्यक्ष इंदु जैन, अलका जैन, दीपा जैन, सरिता जैन, दीपा छाजेड़ ,दुर्गा छाजेड़ ,प्रीति छाजेड़, रितु छाजेड़, सुमन राखेचा, बेबी पिंचा,अनीता लुंकड़, सरला भूरा, सुकून पिंचा, निर्मला पिंचा, एवं मंडल के सभी सदस्य उपस्थित हुए.