मोदी सरकार के 9 वर्षो का कार्यकाल भारत के नवनिर्माण व गरीब कल्याण का रहा- इन्दर चोपड़ा
ग्राम लोहरसी में लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन
धमतरी. प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वर्णिम 9 साल पूरे होने एवं आजादी के अमृत महोत्सव में देश भर में लाभार्थी सम्मेलन के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोड़कर एकजुट कर भारत माता को विश्वगुरु बनाने की दिशा में आमदी मंडल के नेतृत्व में धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोहरसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमे मुख्य रूप से इंदर चोपड़ा पूर्व विधायक धमतरी शशि पावर जिला अध्यक्ष भाजपा धमतरी, राजू चंद्रकार जनपद उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र चंद्राकर, खिलेश्वरी किरण, देवकरण गजेंद्र, देवसिंह साहू, संतराम साहू, डॉ. देवनारायण साहू, पूर्व सरपंच चन्द्र किरण साहू, पूर्व उपसरपंच गोपाल साहू, संत समस्त पदाधिकारी एवं बड़ी लाभार्थी उपस्थित रहे । श्री चोपड़ा ने कहा कि बीते 9 वर्ष भारत के नवनिर्माण भारत के गरीब कल्याण के 9 वर्ष रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना हर पल देश को महाशक्ति बनाने का काम किया है। जिसका परिणाम यह है कि आज पूरी दुनिया कह रही हैं कि 21 वीं सदी भारत की सदी है भाजपा विकास की नीति पर काम करके सबका साथ, सबका विकास की कहानी लिख रही है। इस अवसर पर भाजपाइयों ने भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।