Uncategorized
महिमासागर वार्ड में 3 दिवसीय शिवमहपुराण व श्रीराम कथा जारी
धमतरी। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर महिमासागर वार्डवासियो द्वारा 3 दिवसीय शिवमहपुराण व श्रीराम कथा का आयोजन 20 से 22 जनवरी तक किया जा रहा है। प्रवचनकर्ता पं. शिवानंद महराज है। कारगिल चौक के पास पंच मुखी शिव मंदिर देऊर घाट के पास रोजाना सुबह 10 बजे से 2 बजे तक कथा हो रही है। आज शाम को बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है। 22 जनवरी को महाआरती शाम 6 बजे होगी।