मुजगहन में बनेगा राधाकृष्ण का मंदिर, पँ राजेश शर्मा ने किया भूमि पूजन
जिस गांव में यादव बसते है वहाँ माधव मुस्कुराते है और वो गांव गोकुल बन जाता है-पँ राजेश शर्मा
धमतरी से लगे हुए गांव मुजगहन में कोसरिया यादव समाज के प्रयासों से जल्द राधाकृष्ण जी के मंदिर का निर्माण होगा, ग्राम पंचायत मुजगहन में कोसरिया यादव समाज द्वारा गौठान परिसर में इसके लिए भूमि चयन किया गया है, मंगलवार को मंदिर निर्माण स्थल पर भूमिपूजन किया गया, समाजसेवी पँ राजेश शर्मा के हाथों भूमि पूजन किया गया, भूमिपूजन होते ही गांव के सनातन समाज मे उत्साह और उमंग की लहर फैल गई, खास तौर पर कोसरिया यादव समाज मे खास उत्साह दिखा, मंदिर बन जाने के बाद जहाँ गौठान में गायों की सेवा होगी वही गोपाल की पूजा भी हो सकेगी।
भूमिपूजन के बाद पँ राजेश शर्मा ने कहा कि, जिस गांव में भगवान कृष्ण और राधा जी की पूजा आरती भजन होते है वो गांव गोकुल धाम जैसा बन जाता है, पँ राजेश शर्मा ने भगवान कृष्ण से कामना करते हुए कहा कि, ईश्वर सदा मुजगहन पर अपनी कृपा बनाए रखे।
इस कार्यक्रम में पंडित राजेश शर्मा के साथ जनपद श्रीमानश्री भुमेश साहू प्रकाश यादव उप सरपंच लखन लाल सिन्हा, संरक्षक मुरली यादव, अध्यक्ष ओमप्रकाश याद , उपाध्यक्ष गौरी शंकर यादव, श्यामलाल यादव कोषाध्यक्ष, सुरेश कुमार सचिव, सदस्य गण डेरहा राम यादव, तिलक यादव, अमन यादव, रूप चंद यादव, हेमलाल यादव, जोहित यादव नरेश यादव,भीमसिंह यादव, वेद प्रकाश यादव, विनय यादव, दरबारी यादव, महिला प्रकोष्ठ, मंजू यादव,जानकी यादव, सोन कुँवर यादव, गौरी यादव,अनिता यादव, नीरा यादव,ज्योति यादव,गेंदी यादव, शगुन यादव, रनबनतीन यादव, कुमारी यादव, नीरा यादव और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।