देश की नई संसद से हुआ नव क्रांति का सूत्रपात – शशि पवार
भाजपा को लोकसभा मे 350 के जादुई आंकड़े तक पहुंचायेगा नारी शक्ति वंदन अधिनियम - कविन्द्र जैन
धमतरी केंद्र की मोदी सरकार ने विशेष सत्रों बुलाकर देश की नई संसद मे पहले ही दिन को देश की आधी आबादी को समर्पित कर इतिहास बनाने का काम किया । सरकार ने नई संसद मे प्रवेश के साथ ही पहला नारी शक्ति वंदन अधिनियम के नाम से अपना पहला बिल प्रस्तुत किया । इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि देश के लोकतांत्रिक इतिहास मे आज नव क्रांति का सूत्रपात हुआ है । भाजपा ने एक के बाद एक करके अपने घोषणा पत्र के सभी प्रमुख वादों को पूरा करने की दिशा मे आज फिर से एक साहसिक कदम उठाया है। एक ऐसा मुद्दा जो देश की आजादी के बाद से अभी तक आधी आबादी के लिये एक स्वपन की तरह था उसे पूरा करने की दिशा मे महत्वपूर्ण विधेयक भाजपा की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सदन के पटल मे प्रस्तुत किया । सरकार का ये प्रयास रहेगा कि यह विधेयक सर्वसम्मति से पास होकर अधिनियम का रूप ले । यह विधेयक महिलाओं की भागीदारी के साथ देश का विकास ही नही बल्कि उससे एक कदम आगे बढ़ते हुए महिलाओं के नेतृत्व मे देश के विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाला होगा । इस ऐतिहासिक अवसर पर जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने देश की लगभग 70 करोड़ महिला आबादी को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम 2024 के लोकसभा चुनावों मे भाजपा को 350 के जादुई आंकड़े तक पहुंचाने वाला कदम साबित होगा । नारी की शक्ति को अब यह देश प्रत्यक्ष रूप से देख पायेगा । मोदी जी अपने सूत्र वाक्य संकल्प से सिद्धि को चरितार्थ करते हुए आज यह विधेयक न सिर्फ प्रस्तुत करने का कार्य किया अपितु उसकी तैयारी इस प्रकार की गयी है कि यह विधेयक संसद के दोनों सदनों मे बिना किसी विरोध के सर्वसम्मति से पारित होने जैसा चमत्कार होना भी संभव है । प्रधानमंत्री मोदी जी के इस अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक निर्णय के लिये जिले वासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए जिला भाजपा ने देश की महिलाओं को बधाई प्रेषित किया है ।