Uncategorized

कुरुद विधानसभा के विभिन्न ग्रामो में कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने किया जनसम्पर्क

मूलचंद सिन्हा
कुरुद। महासमुंद लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने कुरुद विधानसभा के ग्राम कचना, तारागोंडी, मड़ेली, टीपानी, जरवाय, पचपेड़ी, भैसबोड़, रामपुर, अवंरी, गाडाडीह, जोरातराई, सिलघट, कोलियारी, नवागॉव, सुपेला, सेमरा, थूहा, बंगोली, कुर्रा, भेण्डरवानी, कोसमर्रा, लोहारपथर, भेण्ड्रा, चरोटा, गातापार, कोर्रा, जुगदेही, बगदेही, देवरी, मडेली, कोसमर्स, कोर्स, सेमरा, सिलौटी, सेमरा सी आदि में जनसंपर्क किया। सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस सरकार केंद्र में सत्ता में आने पर मनरेगा में मजदूरी दर 400 रुपये प्रतिदिन देकर रोजगार मुहैया होगी। साथ ही युवाओं को 30 लाख नौकरी, किसानों का कर्ज माफ जैसी कई जनहितैषी योजनाओं का लाभ मिलेगा। महंगाई में कमी आएगी और सभी वर्ग खुशहाल होंगे। इस अवसर पर विधयाक धमतरी ओमकार साहू, पूर्व विधयाक लेखराम साहू, जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी, लीलम चंद्राकर, राजू साहू, सुमन साहू, राजकुमारी दिवान, तारिणी चंद्राकर, लक्ष्मीकांत साहू, कांति सोनवानी, तपन चंद्राकर, कुशुमलता साहू, शरादा साहू, भरत लाल, नरेंद्र सोनवानी, तोषण, महेंद्र, योगेश साहू, प्रमोद साहू, विनोद, ललित चंद्राकर आदि उपस्थित थे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!