छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव:राज्योत्सव में नितिन दुबे के कार्यक्रम में झूमे श्रोता

धमतरी-छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष होने के उपलक्ष्य में प्रदेश सहित जिले में भी छत्तीसगढ़ रजत जयंत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 2 से 4 नवम्बर तक जिला स्तरीय राज्योत्सव स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित किया जा रहा है। दो नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रसिद्ध गायक नितिन दुबे की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। नितिन दुबे को सुनने के लिए लोग बड़ी संख्या में डटे रहे और .छत्तीसगढ़ी गीतों पर झूमने लगे।
गौरतलब है कि 2 नवम्बर को अनुगुंज द बैंड रायपुर की भजन, सूफी और जस गीत, जय गढ़िया बाबा आदिवासी मांदरी नर्तक दल सरईटोला की मांदरी नृत्य, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह की हाय डारा लोर गे हे, पंथी नर्तक दल मोतिमपुर की पंथी नृत्य, मॉडल इंग्लिश स्कूल धमतरी की लोकनृत्य सहित नितिन दुबे की प्रस्तुति आकर्षक रही।

