संत श्री जलाराम बापा की जयंती पर जनप्रतिनिधियों ने बधाई दे कर दी शुभकामनाएं
समाज के सच्चे पथ प्रदर्शक होने के साथ संत हमारे आराध्य और आध्यात्मिक पूंजी-:विजय मोटवानी
धमतरी -: जलाराम बापा की जयंती के अवसर पर मठ मंदिर में स्थित उनकी प्रतिमा तथा भव्य मंदिर में माथा टेकर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा तथा आमापारा वार्ड के पार्षद विजय मोटवानी ने समाज के सुख शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की वहां पर उपस्थित गुजराती समाज के सभी लोगों को आराध्य संत बाबा जलाराम जो की हनुमान जी के अवतार माने जाते हैं को शक्ति का प्रतीक बताते हुए पार्षद श्री मोटवानी ने कहा कि समय-समय पर धरती पर संत के रूप में ईश्वर का अवतार होता है सच्चे अर्थों में समाज में फैली हुई विकृतियों को दूर करने के लिए संत का योगदान हमेशा सच्चे समाज सुधारक के रूप में समाज के पद प्रदर्शन करते हुए आस्था व श्रद्धा के साथ हम सबके लिए आराध्याय हो जाते हैं समकालीन समय में संत जलाराम जी के संदेश के कारण ही सनातन धर्म अध्यात्म में हम संस्कृति को मजबूती प्रदान करने के लिए गुजराती समाज और गुजरात प्रांत का योगदान आज महत्वपूर्ण है और इसी के बल पर भारत फिर से विश्व गुरु बनने की और अग्रसर हो रहा है।