Uncategorized
एसपी व डीएसपी द्वारा सहा.उप निरी.चंद्रभूषण साहू को स्टार लगाकर दी गई उप निरीक्षक पद पर पद्दोन्नति
पुलिस कार्यालय धमतरी में पदस्थ सहा.उप निरीक्षक चन्द्रभूषण साहू को पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय एवं उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव द्वारा एक और स्टार लगाकर उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दिया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा पदोन्नत हुए अधिकारी उप निरी.चन्द्र भूषण साहू को मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया एवं पद्दोन्नति के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिया गया।इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव निरीक्षक (एम),अखिलेश शुक्ला निरीक्षक (एम),रीडर दिनेश चंदेल दिनेश,प्रआर.डिगेश शर्मा, आर.राजकुमार शुक्ला सहित उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी उन्हें पदोन्नति की बधाई व शुभकामनाएं दिये।