प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग, कचरा फैलाने व जलाने वाले 8 लोगो पर लगाया गया 2300 का जुर्माना
चार ठेले, दो होटल व दो नारियल कचरा जलाने वालो पर की गई कार्रवाई
निगम आयुक्त निर्देशानुसार उपायुक्त के नेतृत्व में नवगठित टीम ने रत्नाबांधा चौक से राठौड़ लैब तक की जांच कार्रवाई
धमतरी। नगर निगम स्वच्छता के प्रति लगातार गंभीरता बरत रही है। इसी के तहत निगम द्वारा एक टीम गठित की गई है जो शहर में औचक निरीक्षण कर कचरा फैलाने, जलाने व प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वालो पर कार्रवाई करेंगी। जिसकी शुरुआत आज की गई। निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम के निर्देशानुसार उपायुक्त पीसी सार्वा के नेतृत्व में आज सुबह टीम जांच में निकली।
पहले दिन रत्नाबांधा से राठौड़ लैब तक जांच कार्रवाई की गई। जिसमें 8 लोगो द्वारा लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करते हुए 2300 रुपये जुर्माना वसूला गया। बता दे कि आज कार्रवाई के दौरान रत्नाबांधा चौक के पास अलसुबह लगने वाले चार ठेलो ,के संचालको द्वारा कचरा नालियों व आसपास में फेंकना पाया गया। जिस पर कार्रवाई कर समझाईश दी गई। वहीं रत्नाबांधा चौक के पास दो होटल में प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग पर जुर्माना वसूला गया। नारियल का कचरा जलाने पर दो लोगो पर जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान ही दुकानदारों द्वारा स्वच्छता प्रति जागरुक भी किया गया।
बता दे कि लगातार निगम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें रोजाना नालियों से कई टन कचरा निकाला जा रहा है। इस दौरान कचरे में प्लास्टिक व अन्य डाले जाने वाले कचरे की मात्रा ज्यादा निकल रही है इससे स्पष्ट है कि लोगों की लापरवाही के कारण नालियां जाम हो रही है। जिसके पश्चात निगम आयुक्त के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया जो कि कचरा फैलाने, नालियों में कचरा डालने, जलाने, गीला- सूखा कचरा अलग नहीं करने वालों की जांच कर कार्रवाई करेगी। आज के कार्रवाई के दौरान डिप्टी कमिश्नर पीसी सार्वा, सहायक अभियंता महेंद्र जगत, उप अभियंता कामता नागेंद्र लोमेश देवांगन कमलेश ठाकुर मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा एवं निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
”कचरा यहां वहां फेंकने वालो, कचरा जलाने वालो, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग आदि पर रोक लगाने टीम गठित की गई है। इसके तहत आज जांच कार्रवाई कर 8 लोगों के खिलाफ 2300 रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शहरवासी स्वच्छता बनाये रखने में निगम का सहयोग करें।ÓÓ
पीसी सार्वा
उपायुक्त नगर निगम धमतरी