सर्व ब्राह्मण समाज की प्रांतीय शोभायात्रा रायपुर व दुर्ग में सम्पन्न
बड़ी संख्या में धमतरी से पदाधिकारी एवं समाजजन हुए शामिल
लगातार दूसरी बार छत्तीसगढ़ में धमतरी को मिला उत्कृष्ट जिला का खिताब
धमतरी। धमतरी राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा प्रतिवर्ष पूरे देश व प्रदेश में भगवान परशुराम जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं उसी कड़ी में इस वर्ष प्रांतीय बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश स्तरीय शोभायात्रा रायपुर व दुर्ग में निकाली जायेगी शोभायात्रा में बड़ी संख्या में विप्रजन शामिल हुए साथ ही साथ भगवान परशुराम,भगवान शंकर ओर छत्तीसगढ़ महतारी की नयनाभिराम झांकी लोगो को मंत्रमुग्ध कर रही थीं विशेष साज सज्जा के साथ भारी आतिशबाजी कर समाज ने अपने आराध्य भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की खुशी व्यक्त कि शोभायात्रा पश्चात आयोजित ब्रह्म सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए बताया कि लगातार सर्व ब्राह्मण समाज पूरे देश मे विप्रजनों को एक सूत्र में पिरोकर अनेक रचनात्मक कार्य कर रही हैं उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में संगठन सक्रियता के साथ कार्य कर रही हैं वही अन्य प्रदेशों में भी गठन की प्रक्रिया अनवरत जारी हैं,पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक अरुण वोरा ने सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा किये जा रहे कार्यों को सराहनीय बताया सभा को राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत तिवारी,राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष युवा मंच विक्रांत शर्मा,राष्ट्रीय प्रवक्ता व सोशल मीडिया प्रभारी पीयूष पाण्डेय एवं अन्य अतिथियों ने सम्बोधित किया शोभायात्रा में धमतरी जिलाध्यक्ष युवराज शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए जिससे प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव सुभाष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर दीवान,उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, छत्रमल बरनेला,हर्षवर्धन पाण्डेय,नीरज शर्मा,ऋतुराज शर्मा उपस्थित हुए युवराज शर्मा ने धमतरी जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित होने पर धमतरी महिला मंच व युवा मंच का आभार व्यक्त किया गया।