सिन्हा समाज भवन में टाइल्स कार्य का आनंद पवार ने किया लोकार्पण
धमतरी। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कांग्रेस के युवा नेता आनंद पवार ने ग्राम बेलतरा में उपस्थित होकर देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया एवं ग्रामवासियों द्वारा आयोजित रामघुनी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ सिन्हा समाज सामुदायिक भवन में टाइल्स कार्य का लोकार्पण हुआ,जिसमें आनंद पवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य अनुपमा साहू,नंदिनी साहू सरपंच सोरम, कृष्णा यादव उपसरपंच एवं पुरुषोत्तम साहू सचिव सहित समस्त ग्रामवासी बेलतरा ने अपनी उपस्थिति दी। जनपद सदस्य अनुपमा साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से छोटे गांवों के लिए लगातार निधि का भरपूर प्रावधान है,पहले जहाँ जिला एवं जनपद निधि में कमी होती थी अब वहाँ भरपूर निधि भूपेश बघेल सरकार द्वारा दी जा रही है। युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए जो जमीनी काम करके दिखाया है वह पूरे देश के लिए उदाहरण है,चाहे गोबर खरीदने की बात हो,चाहे धान खरीदी की छत्तीसगढ़ की सरकार पूरे देश मे इकलौती है जिसने किसानों के दुख और दर्द को समझा और जाना है।