हजारों की संख्या में निकले धिक्कार रैली एवं महापौर निवास घेराव करने भाजपा कार्यकर्ता
वादे पूरा करने के बजाए झुनझुना पकड़ा रही कांग्रेस सरकार - पवन साहू
सड़क, आवास निर्माण ना होना, पानी की निकासी ना होना, नशाखोरी जुआ सट्टा इन्हीं से जूझ रहा शहर – ठाकुर शशि पवार
कांग्रेस सरकार केवल छलावे की सरकार है- नीलू शर्मा
धमतरी. भारतीय जनता पार्टी धमतरी विधानसभा के नेतृत्व में आज हजारों की संख्या में लोग शहर के घड़ी चौक पर एकत्रित होकर के विधानसभा स्तर एवं शहर की समस्याओं से संबंधित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर के धिक्कार रैली एवं महापौर आवास घेराव करने निकले ।इस घेराव में भाजपा के किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए उनके साथ जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार,कविंद्र जैन, चेतन हिंदुजा, धमतरी विधानसभा प्रभारी राजीव पांडे, आंदोलन के संयोजक अरविंदर मुंडी सहसंयोजक राजेंद्र शर्मा, हेमंत माला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.रैली के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए पवन साहू ने कहा की की वर्तमान छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र में किए हुए वादों को पूरा करने के बजाय केवल लोगों को झुनझुना पकड़ा रही है कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया परंतु उन वादों को आज तक पूरा नहीं किया बल्कि शराबबंदी के नाम पर केवल लोगो को छला है और शराब में भी घोटाला किया है ।
भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार ने कहा कि वर्तमान में धमतरी शहर नशाखोरी, जुआ सट्टा चाकूबाजी जैसी घटनाओं से ग्रसित है और यह घटनाएं पुलिस की मिलीभगत के साथ निरंतर संपन्न हो रही है साथ ही धमतरी शहर में बहुमंजिला आवास योजना जो कि गरीब तबकों के लिए तैयार हो रहा है उसे भी तैयार करने में नगर निगम धमतरी में बैठी कांग्रेस की सरकार नाकाम रही है जिससे जरूरतमंद लोगों को आवास नहीं मिल पाने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है शहर के बेतरतीब बसावट के कारण ड्रेनेज सिस्टम का सही तरीके से संचालन नहीं हो पाने के कारण लोगों को पानी निकासी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है ।जिला संगठन जिला प्रभारी नीलू शर्मा ने कहा कि यह जो प्रदेश की कांग्रेस सरकार है वह केवल एक छलावे की सरकार है लोगों के साथ निरंतर छल कपट किए जा रही है सरकार का ना अपराधो पर ना भ्रष्टाचार पर ना नशाखोरी पर किसी प्रकार से कोई अंकुश नहीं है, यह सरकार केवल और केवल झूठे वादों के पुलिंदे पर चलने वाली सरकार सरकार है इस सरकार के निरंतर लोगो के साथ केवल झूठे वादे किए है ।
उक्त आंदोलन में नेहरू निषाद प्रियेश गांधी श्यामा साहु विजय साहू देशांत जैन नविन सांखला महेंद्र खंडेलवाल अखिलेश सोनकर निलेश लूनिया हेमंत चंद्राकर मिश्री पटेल प्रीतम साहू उमेश साहू चंद्रहास जैन नरेश यादव विनय जैन पवन गजपाल प्रकाश शर्मा दिलीप पटेल राजेश शर्मा महावीर चोपड़ा हेमराज सोनी राजेश गोलछा विजय मोटवानी राजीव सिन्हा कीर्तन मीनपाल लक्की डागा विकाश शर्मा आशीष शर्मा राकेश साहू पन्ना डिपेंद्र साहू अवनेंद्र साहू राकेश साहू कैलाश सोनकर जय हिंदुजा देवेश अग्रवाल भागवत साहू चिराग आथा अविनाश दुबे उमेश यादव भेष साहू बाबा साहू नीरज साहू शिवम साहू भूषण सिन्हा वीरेंद्र साहू पंकज साहू जितेश सिन्हा विवान साहू सूरज शर्मा वेदप्रकाश साहू नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, धनीराम सोनकर,राजेंद्र शर्मा, मिथलेश सिन्हा, हेमंत बंजारे, प्रकाश सिन्हा प्राची सोनी श्यामा साहु, सरिता असाई सुशीला तिवारी,रश्मि त्रिवेदी,नीलू डागा, अज्जु देशलहरा, ईश्वर सोनकर, विजय मोटवानी, बिसन निषाद, श्यामलाल नेताम,दीपक गजेंद्र, रितेश नेताम श्रीमती खिलेश्वरी किरण श्रीमती सरला जैन श्यामा देवी साहू डॉ बिथिका विश्वास रेशमा शेख चंद्रकला पटेल नम्रता माला सुनीता पंचवानी सरिता यादव मोनिका देवांगन रितिका यादव दमयंती साहू गीतेश भरी साहू पवित्रा दीवान लता सोनी नीलू रजक जागेश्वरी साहू अनीता यादव रुपाली धुव सीमा दमयंती गजेंद्र संतोषी साहू गीता शर्मा सुनीता वर्मा सुमित्रा नामदेव ममता मिश्रा गायत्री सोनी नीतू त्रिवेदी रुकमणी सोनकर संगीता जगताप कल्पना रणसिंह आदि उपस्थित हुए ।