मां अंगारमोती गौधाम में निर्मित तीनों मंदिरों के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुई पूर्व विधायक रंजना साहू
धमतरी। गौ माता की असीम कृपा से मां अंगार मोती गौधाम परिसर तुमाबुजर्ग में नवनिर्मित तीनों मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन गौशाला समिति के द्वारा आयोजित किया गया। इन मंदिरों में श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्रीराम दरबार मंदिर एवं मां सच्चियाय माता मंदिर स्थापित की गई है, इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। सर्वप्रथम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पूजा अर्चना कर दर्शनलाभ लेते हुए समस्त क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना किए, गौशाला समिति के द्वारा अतिथि का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रंजना साहू के द्वारा विधायक निधि से दिए गए गौशाला परिसर में शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने गौशाला समिति के द्वारा किए जाने कार्यो की सराहना करते हुए एवं मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देते हुए कहा कि गौ माता की सेवा हमारी सनातन धर्म संस्कृति की पहचान है, गौ माता में 33 कोटी देवी देवता विराजमान होते हैं, जिनके पूजा अर्चना करने मात्र से सभी संतापो से मुक्ति मिलती है। इस कार्यक्रम पर मुख्य उपस्थित अजीत महापात्र अ.भा. संयोजक गौ सेवा गतिविधि, प्रेम शंकर सिदार प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़, डॉक्टर करिश्मा बेन नरवानी गर्भ विज्ञान विशेषज्ञ जामनगर गुजरात रहे। इस अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, कोमल सार्वा, अमित साहू, गौशाला समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, धमतरी सहित आस पास के गौ सेवक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।