नगर घड़ी चौक के घड़ी की खराब होने की आशंका अब होगी कम, घड़ी के सेटअप में किया गया परिवर्तन
डिप्टी कमिश्नर पी.सी. सार्वा ने घड़ी चौक का अवलोकन कर लिया जायजा
धमतरी । नगर घड़ी चौक के घड़ी की खराब होने की संभावना अब बहुत ही कम हो गई है। पहले अचानक ही बार बार घड़ी खराब हो जाने के कारण घड़ी के सूई का कांटा अटक जाता था। परंतु अब इसके पूरे सेटअप में परिवर्तन किया गया है तथा पैनल का स्थान परिवर्तन किया गया है। उपायुक्त पी.सी. सार्वा ने पहले दफा जब घड़ी का निरीक्षण किया था तब उन्होंने बंद घड़ी को चालू करवाया था। इसके बाद बीच में अचानक से फिर घड़ी बंद हो गई थी। खराब होने के कारणों का पता लगाकर उन्होंने इसको भविष्य के लिए भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। इसके तारतम्य में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने घड़ी चौक के घड़ी का पूर्णत: अवलोकन किया। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि पैनल का स्थान चेंज करना पड़ेगा। क्योंकि जिस स्थान पर पैनल लगा है उस स्थान पर सुधार किए जाने के लिए एलिवेटर की आवश्यकता पड़ती है तथा ऊपर में लगे हुए घड़ी के स्थान में पक्षियों एवं अन्य के द्वारा पैनल को डिस्टर्ब किया जाता है। जिससे घड़ी के खराब होने की संभावना बनी रहती है। उपायुक्त श्री सार्वा ने विद्युत विभाग के रोशन लौंढे को पैनल को सुव्यवस्थित तरीके से पैनल बॉक्स के माध्यम से बॉक्स लगाकर नीचे शिफ्ट करने के निर्देश दिए। जिस पर ऊपर में लगे हुए पैनल को नीचे शिफ्ट कर दिया गया है। अब घड़ी चौक के घड़ी के खराब होने की संभावना बहुत ही काम होगी तथा खराब होने पर भी एलीवेटर की आवश्यकता नहीं होगी। यानि की कभी भी आसानी से घड़ी चौक के घड़ी की सुधार एवं मरम्मत की जा सकती है वह भी आसानी से। गौरतलब है कि बाहर से आने वाले लोगों को तथा घड़ी चौक से गुजरने वाले लोगों को यह प्रमुख चौक में लगे होने के कारण आसानी से घड़ी समय बताता आ रहा है। इसे सुधरवाने से लेकर इसके सेटअप में चेंज करने को लेकर डिप्टी कमिश्नर पीसी सार्वा ने खासा प्रयास किया है। नतीजन घड़ी के सुई का कांटा अब सही समय बताने लगा है।