Uncategorized
प्रतिभाशाली विभा साहू की अनमोल स्केच से विधायक ओंकार साहू हुए गदगद

धमतरी। विधायक ओंकार साहू के जन्मदिन के अवसर पर वैद्यपारा नगर पंचायत आमदी निवासी प्रतिभाशाली विभा साहू पिता तामेश्वर साहू एवं माता श्रीमती ममता साहू जो जन्म से ही श्रवण एवं वाणी से वंचित हैं ने विधायक ओंकार साहू और उनकी धर्मपत्नी की एक अत्यंत ही सुंदर स्केच बनाकर भेंट स्वरूप दी। इस अनमोल उपहार ने विधायक ओंकार साहू हृदय को गहराई से छू लिया। विधायक ओंकार साहू ने कहा विभा जैसी प्रतिभाशाली बिटिया, जिन्होंने अपनी विशेष परिस्थितियों के बावजूद इतनी उत्कृष्ट कला प्रस्तुत की, न केवल हमारे लिए बल्कि संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। ऐसी होनहार बेटियों पर हमें गर्व है। ईश्वर से प्रार्थना है कि विभा अपने जीवन में निरंतर प्रगति करें और उज्ज्वल भविष्य के साथ अपार सफलताएँ प्राप्त करें।
