भगवान द्वारा हमे कीमती जीवन मिला है इसेे अच्छे कार्यों और भगवान की भक्ति से सफल बना सकते है – पं. प्रदीप मिश्रा
गौरीशंकर शिव महापुराण कथा श्रवण करने दूसरे दिन भी उमड़ा जनसैलाब
धमतरी। गौरीशंकर शिव महापुराण कथा कुरूद नगर में आयोजित हो रही जिसमें पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले द्वारा कथा सुनाई जा रही है। दूसरे दिन भी लाखों की भीड़ उमड़ी। कुरूद धमतरी के साथ रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद, गरियाबंद, बिलासपुर, भाटापारा समेत दिगर राज्यों से भी लोग पहुंचे।
भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिवाय नमस्तुभ्यं से कथा प्रारंभ करते हुए कहा कि सच्ची पूजा वही करता है जो दूसरों को सम्मान देना जानता है इसलिए भोलेनाथ की पूजा के साथ-साथ दूसरों को सम्मान देना भी आवश्यक है। भोलेनाथ का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने माता पार्वती को पुत्र गणेश को पुत्रवधू रिद्धि सिद्धि को और पुत्र शुभ लाभ को पूज्यनीय स्थान प्रदान उनकी की पूजा करवा कर उनका सम्मान प्रदान किया। इसलिए हर शिव भक्त को सदैव अपने से छोटे हो या बड़े सभी का सम्मान करना चाहिए। सम्मान करने वाला हमेशा ऊंचे पदों पहुंचता है, सफल जीवन को पाने वाला बनता है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि कीचड़ और लीचड़ से सदैव दूर रहना चाहिए। जिस तरह से कीचड़ में कितने सुंदर फूल डाल दो, कितनी सुंदर रंगोली बना लो, कितना सुंदर उसे रंग दो वह सुंदर से सुंदर वस्तु कीचड़ हो जाती है। ठीक उसी तरह हमेशा हमें लीचड़ इंसान से दूर रहना चाहिए ताकि हमें भगवान द्वारा दिया गया यह कीमती जीवन अच्छे कार्यों और भगवान की भक्ति लोगों की सेवा में लगाकर जीवन को सफल बना सके। प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से हम अपने व्हाट्सअप के डीपी में अपने स्टेटस में अपनी सुंदर से सुंदर मुस्कुराते वाली तस्वीर लगते हैं इस तरह अपने जीवन में भी सदैव मुस्कुराते रहना चाहिए और भगवान शिव की पूजा अर्चना करनी चाहिए। कथा आयोजन में जन सेवा समर्पण समिति से बंटी शर्मा, रतन शर्मा, उमा शर्मा, प्रयास शर्मा, मालकराम साहू, भानु चंद्राकर, ज्योति चंद्राकर, भूपेंद्र चंद्राकर, दीपक बैस, चंद्रशेखर चंद्राकर, प्रमोद शर्म,ा कृष्णकात साहू, अरुण केला, विजय केला, योगेश चंद्राकर, महेश केला, दीपक अग्रवाल, हरीश केला, गोविंद सद्दानी, विक्रम बंजारे, कमलेश चंद्राकर, गोविंद शर्मा, संतोष, किशोर यादव, हरिशंकर सोनवानी, जित्तू अग्रवाल, पंकज नायड,ू राजेश पवार, नरेश अग्रवाल, कुलेश्वर चंद्राकर, कान्हा अग्रवाल, कान्हा शर्मा, वृद्धि शर्मा, सृद्धि शर्मा, संतोष शर्मा, मनोज शर्मा, ललित शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा संतोष सोरी, ललित चंद्राकर, थानेश्वर शर्मा, संजय चंद्राकर, संजय चैनवानी, खिलेन्द्र देवांगन, प्रयास शर्मा, आदि सदस्य उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री की पत्नी भी पहुंची कथा श्रवण करने
कथा के प्रारंभ में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पत्नी कौशल्या साय, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, प्रतिभा चंद्राकर, कमला देवी, श्रीधर प्रकाश शर्मा, उर्मिला शर्मा, भानु चन्द्राकर, अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति, ज्योति चन्द्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, रविकांत चन्द्राकर, पूर्व विधायक रंजना साहू आदि ने पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लेते हुए एवं शिव महापुराण को नमन किया। इस मौके पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्रीमती साय की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भी शिव की बड़ी भक्त है। उन्हें कॉपियों के पन्नो में श्रीशिवाय नम्हस्तुभ्यम लिख रखी है। श्रीमती साय ने कहा कि अन्य भक्तों की तरह ही भगवान शिव की कथा श्रवण करने आई है। भगवान शिव से उन्होने जो भी मांगा उन्हें मिला है।