सावन सोमवार को कांवरियों ने रुद्रेश्वर घाट से कांवर में जल भरकर किया शहर के शिवालयो में जलाभिषेक
सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तो की भीड़
धमतरी। सावन मास के सोमवार को भगवान शिव का दिन माना जाता है। आज तीसरे सोमवार को भी शिव भक्तों की श्रद्धा छलकी। आज भी अलसुबह कांवरियें रुद्रेश्वर घाट पहुंचे जहां स्नान कर कांवर में जल भरकर कांवरिया कांवर की पूजा अर्चना महाआरती कर रुद्रेश्वर महादेव में जलाभिषेक पश्चात पदयात्रा करते हुए शहर पहुंचे।
जहां विंध्यवासिनी मंदिर होते हुए गणेश चौक, मठ मंदिर चौक, भगवती लॉज, शिव चौक होते हुए ईतवारी बाजार स्थित किले का बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर में कांवरियों द्वारा लाया गया जल से जलाभिषेक किया गया। ऐसी मान्यता है सावन सोमवार में भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों को विशेष फल की भी प्राप्ति होती है। सावन के तीसरे सोमवार को किले के बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर, रिसाईपारा के नागेश्वर महादेव, शिव चौक के बटुकेश्वर महादेव, बनियापारा के सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मंदिर, हटकेशर के नागेश्वर मंदिर, रुद्री के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर, मकई चौक के मकेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालियों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। ज्ञात हो कि सावन का 12 अगस्त को चौथा सोमवार एवं 19 अगस्त को पांचवा सोमवार है।
सालो बाद सावन मास में पांच सोमवार पड़ रहा है। इसे लेकर भी भक्त काफी उत्साहित है। हिन्दू धर्म में वैसे तो सभी महीनों का महत्व है लेकिन सावन महीना को बेहद खास माना जाता है। क्योकि यह मास भगवान शिव को समर्पित होता है। मान्यता है कि सावन महीने में जो भी पूजा पाठ की जाती है उसका विशेष फल प्राप्त होता है। इस बार सावन में काफी अदभूत संयोग बन रहे है।