फंसा तेन्दुआ, रस्सी तोड़कर भागा जंगल की ओर, युवक को किया जख्मी
जिले के वनाचंल क्षेत्र ग्राम मेचका में पहाड़ी के नीचे फंसा था तेन्दुआ
धमतरी। धमतरी जिले के वनाचंल क्षेत्र में पहाड़ी के नीचे रस्सी में एक तेन्दुआ फंस गया। इसके पश्चात सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम द्वारा तेन्दुएं की रेस्क्यू करने का प्रयास शुरु किया गया। इसी बीच तेन्दुआ रस्सी तोड़ भाग निकला साथ ही एक युवक को घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार जिले के मेचका गांव के समीप पहाड़ी के नीचे तालाब के पास तेन्दुआ रस्सी में फंस गया। ग्रामीणों ने जब तेन्दुए को जब फंसे देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। साथ ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। इसके पश्चात वन विभाग द्वारा रायपुर जंगल सफारी की टीम को मौके पर बुलाया गया ताकि तेन्दुए का रेस्क्यू किया जा सके। इस मामले की विस्तृत जानकारी वन विभाग के पास भी नहीं है कि तेन्दुआ रस्सी में फंसा कैसे? तेन्दुआ का रेस्क्यू होता उससे पहले ही तेन्दुआ रस्सी तोड़ जंगल की ओर भाग गया। इस दौरान एक युवक पर भी तेन्दुएं हमला कर दिया।
बता दे कि क्षेत्र में पहले से ही तेन्दुए की दहशत है। पूर्व में तेन्दुएं द्वारा कई पालतु जानवरों का शिकार किया जा चुका है। ऐसे में गांव इतने समीप तेन्दुआ फंसने से लोगो में दहशत है। इस संबंध में उदंती सीतानदी अभ्यरण्य के उपसंचालक वरुण जैन ने बताया कि मेचका में पहाड़ी के नीचे तेन्दुआ के कमर में रस्सी फंस गया था। रेस्क्यू करने जंगल सफारी के डाक्टरों की टीम बुलाई गई थी। साथ ही मौके पर ड्रोन कैमरा से शूट कराया गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तेन्दुआ रस्सी में कैसे फंसा? वन विभाग व पुलिस मौके पर तैनात थी।