छग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा
धमतरी नारबोध के अवसर पर धमतरी जिला कुश्ती कल्याण संघ के तत्वधान में बिलाई माता मंदिर के पास राष्ट्रीय गौशाला मैदान में छत्तीसगढ़ स्तरीय दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा साथ में राजू चंद्राकर जनपद उपाध्यक्ष धमतरी, अरविंदर मुंडी, महीप अग्रवाल, नरेंद्र साहू, महेश जसूजा, हेमराज सोनी, राजेश साहू, प्रवीण साहू, दिग्विजय सिंह ध्रुव.
इस अवसर पर श्री चोपड़ा द्वारा गर्व के साथ कहा कि म्हारी छोरियां छोरों से कम है के अब जो महिला पहलवानों की नई पौधे तैयार हो रही है, जो आने वाले समय में भारत विश्व पटल पर गर्व करेगी साथ ही साथ बालिका शिक्षा पर प्रभाव डालते हुए कहा कि बालिका शिक्षा दो पीढ़ियों को विकास की ओर ले जाती है। वास्तव में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ सपने को सच करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। प्रतियोगिता के दौरान एक टीम के विजेता को पुरस्कार राशि के साथ प्रमाण-पत्र, मोमेन्टो से सम्मानित किया गया। इसी तरह समस्त महिला प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, स्पोर्टस किट और नगद राशि भेंट की गई।
इस अवसर पर जिला कुश्ती कल्याण संघ के पदाधिकारी तिलक दास मानिकपुरी गंगा प्रसाद सिन्हा, विजय साहू, राजू सोनकर, शिवनारायण छांटा, भागवत यादव, भूषण साहू, गणेश विश्वकर्मा, नंदकुमार लोधी, मिथलेश सिन्हा, कांशीराम सोनकर, अखिलेश सोनकर, हेमराज सोनी, महेन्द्र पंडित, राजकुमार नेताम, किशन लाल हरदेल, कुलेश सोनी, राजकुमार फुटान, दिनेश कुंभकार, सुरेश ध्रुव, महावीर यादव, राजेश डीमर, डा लखन पटेल, सूरज गहेरवाल, श्यामलाल नैताम, प्रीतराम सोनकर, इंदल सिंह ध्रुव, मदन लाल शर्मा, गंगाराम नागवंशी आदि मौजूद रहे।