स्वतंत्रता दिवस का ज़िला स्तरीय कार्यक्रम डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में होगा आयोजित
समारोह के सफल संचालन के लिए ज़िला स्तरीय अधिकारियों को कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने सौंपी जिम्मेदारी
कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केन्द्र
धमतरी. कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज समय सीमा की बैठक में 15 अगस्त को मनाने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सुबह नौ बजे से स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को गरिमामय और रूचिपूर्ण तरीके से मनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री मरकाम, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री रघुवंशी ने सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों में की जाने वाली रोशनी के साथ ही निजी संस्थाओं में भी ध्वज फहराने और रात में भवनों में रोशनी करने की अपील की है। ज्ञात हो कि स्वंतत्रता दिवस समारोह में नक्सली हिंसा के शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारी करने के निर्देश बैठक में कलेक्टर ने दिए। उन्होंने सभी कार्यालयों में सुबह साढ़े सात बजे तक ध्वजारोहरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इस दौरान ध्वजारोहण में पूरी सावधानी बरतने भी कहा। बैठक में समारोह के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री रघुवंशी ने मुख्य समारोह स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने के निर्देश आयुक्त नगर निगम को दिए हैं। साथ ही मंच, निमंत्रण कार्ड छपाने, आगंतुकों का स्वागत, कानून व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, माइक, जनरेटर, मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, मार्च पास्ट इत्यादि के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा और इसका पालन गंभीरता से करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 09 से 15 अगस्त तक आयोजित ’मेरा माटी, मेरा देश’ अभियान के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रत्येक गांव में 75 पौधे का रोपण अनिवार्य रूप से किया जाएगा। उन्हांेने 15 अगस्त के अवसर पर जिले के सभी अमृत सरोवरों एवं तालाबों में ध्वजारोहण कराने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञात हो कि डॉ.शोभारांम देवांगन स्कूल परिसर में अंतिम अभ्यास कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में 13 अगस्त को सुबह नौ बजे होगा, जिसमें सभी प्रभारी अधिकारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर 13 एवं 15 अगस्त को एम्बूलेंस, दवाई एवं चिकित्सा दल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दायित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की होगी।